DSLR Camera क्या है और फोटो कैसे खींचे ?
आपने देखा होगा की आजकल कोई भी नया मोबाइल खरीदता है तो सभी उससे पूछते हैं की कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है. नए मोबाइल फ़ोन की शुरुआत फोटो खींचकर ही करते हैं. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हे मोबाइल में दूसरे configuration से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता बल्कि उन्हें बस अच्छी क्वालिटी और हाई मेगापिक्सेल का कमरा ही चाहिए होता है. अगर आप भी जानना चाह रहे हैं की DSLR Camera क्या है (What is DSLR Camera in Hindi) तो आपके इस सवाल का जवाब इस पोस्ट में मिल जायेगा.
मोबाइल कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए कैमरा के रूप में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देना चाहते हैं यहाँ तक की सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 2 कैमरा के साथ ही फ़्लैश लाइट भी देने लगे हैं. लेकिन जब बात होती है high quality HD फोटो की तब मोबाइल में प्रयोग होने वाले कैमरे फीके पड़ जाते हैं.
चाहे कोई भी समारोह हो रहा हो और लोग एक जगह जुट कर उस समारोह में भाग ले रहे हो वहां पर आप जरूर फोटोग्राफर देखे होंगे. ताकि उस फोटो को सहेजकर कर रखा जाये और उसे की यादों को कभी कभी ताज़ा किया जाये. सेमीनार हो या कोई पार्टी हो लोगों के बीच फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रहती है. आज अगर कुछ पुराने दोस्त एक जगह मिल जाते हैं तो सभी ढेर साड़ी फोटो लेते हैं और उस दिन को हमेशा याद रखने के लिए इसे अपने पास संभल कर रखते हैं.
अभी के युवा पीढ़ी तो DSLR कैमरा के बारे में थोड़ा बहुत जानते ही हैं भले उन्होंने इसका इस्तेमाल किया हो या न हो. अधिकतर लोगों के बीच तो फोटो खींचने के लिए Digital Camera ही पॉपुलर हुआ करता था लेकिन पिछले कुछ समय से Digital कैमरा की जगह DSLR लेता जा रहा है. DSLR कैमरा में जो भी फोटो लिया जाता है उसकी क्वालिटी अन्य सभी कैमरा की तुलना में बहुत high quality का होता है.
भले ही मोबाइल कंपनियां अच्छे से अच्छा कैमरा इस्तेमाल कर ले DSLR की क्वालिटी की बराबरी नहीं कर सकते. अब ये जानना जरुरी हो जाता है की DSLR कैमरा में ऐसा क्या है जो इसे बाकी दूसरे सभी कैमरे से अलग करता है. DSLR कैमरा क्या होता है (What is DSLR Camera in Hindi) हम जानेंगे. साथ ही इस पोस्ट में हम ये भी जानेंगे की DSLR कैमरा कैसे काम करता है और इसके क्या क्या पार्ट होते हैं.
No comments:
Post a Comment