ऐसे में हमें जरुरत होता है. Samsung Phone hard reset/format करने का और यहाँ पर मैंने कुछ Easy और best तरीको के बारे में बताया है Samsung Phone Ko Hard Reset/Format करने के लिए, इन तरीको का Use करके हम लगभग सभी Samsung Smartphone को reset कर सकते है. जैसे की… Samsung Galaxy A Series, Samsung Galaxy J Series etc.
Samsung Phone Ko Hard Reset/Format Kaise Kare?
जब भी हम कोई Phone Format करने जाते है तो हमें ये लगता है की Factory Reset और hard Reset दोनों एक चीज़ है. लेकिन अगर technically देखा जाये तो यहाँ दोनों एक दुसरे से अलग है और हम इन दोनों Technique का use अलग-अलग तरह से Phone Format करने के लिए Use कर सकते है.
Factory Reset करने पर हमारे Phone का Hardware और Software Complete Format हो जाता है. यानि Phone में मौजूद सभी चीज़े reset हो जाते है. जबकि
Hard Reset करने पर Phone का केवल hardware Format यानि reset होता है, और Hard Reset technique Factory reset का एक पार्ट है.
बहुत ही कम फ़ोन में हमें Factory Reset और Hard Reset दोनों का Option मिलता है. अगर samsung Phones की बात करे तो इसमें हमें के Factory Reset का Option मिलता है. अगर हमें Samsung Mobile Format करना है तो इसके लिए हम बस Factory reset Technique का use कर सकते है. यहाँ पर दो तरीके के Samsung Phone Hard Reset or Factory reset technique के बारे में बताया गया है. हम अपनी सुविधा अनुसार कोई भी use कर सकते है. तो चलिए देखते है…
#1: Samsung Phone hard Reset Ya Factory Reset करने का पहला तरीका:
हर एक Phone के Button और Features अलग-अलग होते है इसलिए हमें हर एक Phone को अलग तरीके से Hard Reset करना पड़ता है. अगर बात करे Samsung Phone की तो इसमें एक Home Button मिलता है, जिसका Use हम Samsung Phone hard reset Or Factory Reset करने के लिए करते है.
आपके पास कोई भी Samsung Android Smartphone तो है तो यहाँ बताये गए Technique का Use करके उसे hard reset किया जा सकता है. इसके लिए हमें सबसे पहले फ़ोन को Switch Off करना पड़ता है.
No comments:
Post a Comment