दुनिया में अभी सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला instant messaging प्लेटफार्म क्या है ये आप को जरूर मालूम होगा जी हाँ आपने सही समझा वो है व्हाट्सएप्प इसीलिए आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप्प के नए फीचर्स (Whatsapp latest features in hindi) के बारे में जिससे चैटिंग के साथ साथ ऐसी सुविधा मिलती है जिससे इसके इस्तेमाल करने में लोगों के बीच काफी रूचि बनी हुयी होती है. आज आप कोई ऐसा स्मार्टफोन दिखा दें जिस में व्हाट्सएप्प इनस्टॉल किया हुआ ना हो. जब से मार्किट में व्हाट्सएप्प आया है तब से इसके सामने बाकी सभी instant messaging प्लेटफार्म फीके साबित हुए हैं. कई सालों से लगातार व्हाट्सएप्प नए नए फीचर्स लाता रहता है और सभी को ये पता होता ही है की अगर मार्किट में बरकरार रहना है तो बदलाव जरुरी है. जब तक समय के साथ लोगों की जरूरतों को पूरा न किया जाये तो लोग उसके साथ नहीं बने रहेंगे. व्हाट्सएप्प के नए फीचर (Whatsapp latest version features in hindi) के बारे में जानने के लिए हर कोई रूचि रखता है.
आज हम व्हाट्सएप्प के ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में जानेंगे जो बिलकुल नए हैं और लोगों की जरूरतों को समझ कर पूरा करेगा. बहुत सारे instant messaging एप्लीकेशन एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए आये जो खासकर व्हाट्सएप्प को टक्कर देने के लिए लांच किये गए लेकिन हम अभी भी देख सकते हैं की इसके आसपास भी कोई दूसरा प्लेटफार्म इतना अच्छा और हेल्पफुल साबित नहीं हुआ जितना व्हाट्सएप्प ने खुद को साबित किया है. हमलोग कई सालों से इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं और इसमें अनेक बदलाव भी देख चुके हैं.
शुरुआत में तो इससे हम बस चैटिंग ही कर पाते थे लेकिन आज इस में वीडियो कॉल के साथ साथ ही पेमेंट करने तक की सुविधा भी शुरू कर दी गई है. जब किसी एक एप्प से इतने सारे काम पुरे होते हों तो भला अनेक एप्प क्यों इस्तेमाल करें. कोई भी नहीं करेगा सभी चाहते हैं की कम से कम समय में काम हो अधिक समय कोई नहीं बर्बाद करना चाहता है. ऐसे में अलग अलग काम करने के लिए अलग अलग एप्प इस्तेमाल करने की बजाय जब सभी काम एक ही एप्प से पूरा हो जाये तो फिर वही काफी बाकी एप्प की जरुरत ही नहीं है. लोग भी इसी तरह की कई वजह से व्हात्सप्प का इस्तेमाल काफी सालों से करते आ रहे हैं और उम्मीद है की अगर व्हाट्सएप्प इसी तरह लोगों की जरूरतों को पूरा करता रहेगा तो लोग भी इस पर विस्वास बरकरार रखेंगे और इसका इस्तेमाल भी करते रहेंगे. तो चलिए जानते हैं ऐसे व्हाट्सएप्प फीचर (Whatsapp latest features in hindi) के बारे में.
No comments:
Post a Comment