Google ads

Friday, May 8, 2020

 
AUTHOR BY ANKIT 



Bluetooth एक wireless technology है l इसका use फाइल आदि को transfer करने के लिए किया   जाता है l इसका प्रयोग 10-20 मीटर्स की रेंज में ही किया जाता है l अधिक distance होने पर यह फाइल आदि को transfer नही करता है l Bluetooth  से फाइल आदि को transfer करने के लिए हमको किसी भी wire cable या कोई adpator आदि की जरूरत नही पढ़ती है l  यह wireless  communicate करने की ही permission देता है l    
सामान्यतः networks portable device जैसे – cellular phone, Hand helds तथा laptops इत्यादि से adhoc के रूप में formed होते है l दूसरी प्रसिद्ध wireless technology की तुलना में Bluetooth  high level services offer करती है l Bluetooth  की एक न्यू technology भी आई है जिसे हम आजकल professional रूप से इस्तमाल कर रहे है l 
आप सभी जानते है की Bluetooth का प्रयोग डाटा या फाइल्स को मोबाइल या computers आदि device से exchange करने की लिए किया जाता है l लकिन बड़ते समय के साथ आज Bluetooth device (Bluetooth head Sets) ले आई है जिसके द्वारा हम अपने कंप्यूटर के प्रयोग से wirelessly के रूप में बात करने की लिए सक्षम बनाती है l 
Bluetooth को कंप्यूटर में use करने से पहले आपको   यह देख लेना चाहिए की आपके कंप्यूटर का Bluetooth enable है या नही , क्योकि बहुत से कंप्यूटर होते है जो Bluetooth को पहले से ही support करते है l लकिन बहुत से कंप्यूटर में यह फंक्शन disable होता है , यह होता ही नही है l अगर आपके कंप्यूटर में पहले से ही support करते है नही है तो आप अपने कंप्यूटर में Bluetooth Adapter को इनस्टॉल करने के बाद Bluetooth  को install कर सकते है l इनस्टॉल करने के टाइम एक डायलॉग box open होगा जिसमे आपको Bluetooth सेटअप करने के बारे में पूछेगा और उसके बाद verify करने में दौरान ओके पर क्लिक कर दे l जिसके बाद आप अपनी इच्छा के अनुसार उसका इस्तमाल कर सकते है l How Does Bluetooth Work?









No comments:

Post a Comment

i frame